भीषण विस्फोट में हुए 22 की मौत, दर्जनों घायल

शिजियाझुआंग। उत्तरी चीन के हुबेई प्रांत के झांगजियाकू शहर के रासायनिक संयंत्र के पास विस्फोट में बुधवार को 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, हुबेई शेंगहु केमिकल इंडस्ट्री कंपनी के पास देर रात करीब 1.40 बजे भीषण विस्फोट हुआ।विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। झांगजियाकू प्रशासन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से लगी आग की चपेट में 38 ट्रक और 12 वाहन आ गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जांच जारी है।सरकारी टीवी चैनल ने भी हादसे से जुड़ी कई तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट किया हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि काफी संख्या में ट्रक और कारें जली हुई सड़कों के किनारे खड़ी हैं। तस्वीरों में घटनास्थल पर मौजूद फायर फाइटर्स आग को बुझाने की जद्दोजेहद करते दिख रहे हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment