मैचों में हिंसा रोकने के लिए कड़े कानून बनाएगा अर्जेटीना

ब्यूनस आयर्स। कोपा लिबर्टाडोरेस फाइनल के दूसरे चरण के मैच से पहले हुई हिंसक घटना के कारण अर्जेटीना फुटबाल जगत को हर ओर से आलोचनाएं मिल रही हैं। इस हिंसक घटना के कारण फाइनल के दूसरे चरण का मैच दो बार रद्द हो गया। ऐसे में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरिसियो मैक्री का कहना है कि वह मैचों में ऐसी हिंसा को रोकने के लिए कड़े कानून लाएंगे।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक टेलीविजन चैनल को संबोधित करते हुए मैक्री ने सांसदों से ऐसे बिल को पारित करने का आग्रह किया, जो उन हिंसक घटनाओं को रोकेगा जिसके कारण अर्जेटीना फुटबाल जगत की छवि प्रभावित हुई है। मैक्री ने कहा, हम उन माफियाओं की आलोचना करते हैं, जो अक्सर इस प्रकार की हिंसक घटनाओं के पीछे होते हैं। आशा है कि इस प्रकार की शर्मनाक घटना के बाद हम कांग्रेस के अतिरिक्त सत्रों में इसके लिए बिल पारित कर सकते हैं।दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कोनमेबोल) फाइनल के दूसरे चरण के मैच की नई तारीख तय करने के लिए दोनों क्लबों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा।

Related posts