हाल में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी काफी ज्यादा चर्चा में रही थी। एक दिन पहले ही इनके बेंगलुरु में हुए रिसेप्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थीं।
अब फैन्स को मुंबई में होने वाले इनके रिसेप्शन का इंतजार है। दीपिका-रणवीर की शादी की चर्चाएं खत्म भी नहीं हुई थीं कि अब लोगों को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी का इंतजार है।माना जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी 2-3 दिसंबर को जोधपुर में होगी। निक जोनस पहले ही अपनी शादी के लिए न्यू यॉर्क से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। अब खबर आ रही है कि फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर से रातोंरात स्टार बन गईं ऐक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो भी जल्द शादी कर सकती हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रीडा अपने बॉयफ्रेंड कोरी ट्रैन के साथ शादी करने का मन बना रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह कपल एक दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं और कोरी ने फ्रीडा को प्रपोज भी कर दिया है। ये दोनों अगले साल एक प्राइवेट मैरेज पर विचार कर रहे हैं। फ्रीडा अपनी पर्सनल लाइफ को छिपाकर रखती हैं लेकिन उन्होंने अपनी रिलेशनशिप्स को कभी छिपाया नहीं है। हालांकि फ्रीडा पिंटो के प्रवक्ता ने इस खबर को कन्फर्म नहीं किया है।वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार फ्रीडा पिंटो फिल्म लव सोनिया में दिखाई दी थीं। अब वह अपनी अगली फिल्म मोगली: लेजेंड ऑफफ्रीडाद जंगल में दिखाई देंगी।