अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पुल की ओर सैकड़ों शरणार्थियों के बढऩे से तनाव

तिजुआना। मध्य अमेरिका के सैकड़ों शरणार्थियों के मेक्सिको की सीमा पर स्थित कस्बे पर एकत्रित होने और फिर अमेरिका की ओर जाने वाले पुल की ओर कूच करने के बाद तनाव बढ़ गया है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें लौटा देने को लेकर एक बार फिर धमकाया है। अमेरिकी हेलीकॉप्टरों की निगरानी के बीच शरणार्थियों का एक समूह तिजुआना से करीब एक किलोमीटर दूर एल चैपारल पुल की ओर बढऩे लगा। स्थानीय अधिकारियों और एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने उन्हें मेक्सिको में रहने और आधिकारिक माध्यम से अमेरिका में शरण मांगने के फायदे समझाने का प्रयास किया लेकिन शरणार्थियों ने कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया जिसके बाद वहां तनाव बढ़ गया। ट्रंप ने बृहस्पतिवार को पूरी सीमा को बंद कर देने की धमकी दी थी। इससे पहले उन्होंने करीब 6,000 सैन्य कर्मियों को तैनात कर वहां मजबूत अवरोधक एवं नुकीले तारों के बाड़ लगाने को कहा था। ऐसा उन्होंने कथित घुसपैठ को रोकने के लिए किया था। ट्रंप ने मेक्सिको को चेतावनी देने से पहले संवाददाताओं से कहा, अगर हमें लगता है कि यह उस स्तर पर पहुंच रहा है जहां हम नियंत्रण खो रहे हैं या जहां लोगों को नुकसान होने लगे तो हम नियंत्रण पाने तक कुछ समय के लिए देश में प्रवेश को बंद कर देंगे। ट्रंप ने कहा, पूरी सीमा मतलब पूरी की पूरी सीमा। साथ ही चेताया, मेक्सिको अमेरिका में अपनी कारें नहीं बेच सकेगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment