पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन, पांच सौ से ज्यादा घायल

पेरिस। फ्रांस के गृह मंत्री क्रिस्टोफे केस्टनर ने कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर शनिवार को हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन में 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।केस्टनर ने कहा कि प्रदर्शनों के दौरान 528 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 17 को गंभीर चोटें आयी हैं। उन्होंने कहा कि 20,000 से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन जारी रखा हुआ है। रविवार को श्री केस्टनर ने कहा था कि प्रदर्शनों के दौरान 282 लोगों को प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तार किया गया था जबकि 157 को हिरासत में रखा गया है। फ्रांस में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी किये जाने के बाद लोगों का गुस्सा प्रदर्शन के रूप में फूट पड़ा। फ्रांस में इस वर्ष डीजल की कीमतों में 23 प्रतिशत और पेट्रोल की कीमतों में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ईंधन कीमतों में एक जनवरी को और अधिक बढ़ोतरी होनी है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment