लड़कियों को शिक्षित करें : हिना सिद्धू

मुंबई। भारतीय शूटर हिना सिद्धू का कहना है कि शिक्षा हर चीज की आधारशिला होती है और इसलिए लड़कियों को शिक्षित करना बेहद जरूरी है। सिद्धू ने कहा, इस प्रक्रिया में आप जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उसका आनंद लें और लड़कियों को शिक्षित करें। हमारे आसपास मौजूद हर चीज की आधारशिला शिक्षा है।सिद्धू को पीओडब्ल्यू-फेक्ट गर्ल्स की सूची में शामिल कर खेल में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। काटरून नेटवर्क जो तीन सुपरहीरो बहनों-ब्लॉसम, बबल्स और बटरकप का घर है, वह नवंबर में शक्तिशाली लड़कियों के 20 साल का जश्न मना रहा है। सूची में इरा दुबे, सुचेता पाल, मिथिला पालकर, कुब्रा सैत, रेवती रॉय, पूजा ढींगरा, परनिया कुरेशी, नंदिता महतानी, शक्ति मोहन, नीति मोहन, मुक्ति मोहन, श्वेता त्रिपाठी और शिबानी दांडेकर जैसे नाम भी शामिल हैं।

Related posts