सिनेमा में महिलाओं की नई छवि गढ़ी जा रही: रसिका

अभिनेत्री रसिका दुग्गल का कहना है कि पर्दे पर जिस तरह भारतीय महिलाओं की छवि बदल रही है, यह अच्छा संकेत है, लेकिन उनका मानना है कि यहां महिलाओं की पुरानी छवि तोडऩे के लिए नई छवि गढऩे का प्रयास किया जा रहा है।
अमेजॉन प्राइम वीडियो शो मिर्जापुर में रसिका एक गृहणी की भूमिका में हैं, जो एक जटिल और नकारात्मक किरदार है।सिनेमा में भारतीय महिलाओं की बदलती छवि पर अपने विचार साझा करते हुए, रसिका ने बताया, मुझे लगता है कि हम सिनेमा में महिलाओं की रूढि़वादी छवि को तोडऩे के लिए एक नई छवि गढ़ रहे हैं। यह इस हद तक हो रहा है कि महिलाएं, पुरुषों जैसी दिखने लगी हैं। मेरा मतलब है कि निश्चित रूप से यह महिलाओं की सही तस्वीर नहीं है।एक्सेल मीडिया और एंटरटेंमेंट द्वारा निर्मित मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मेस्से, श्वेता त्रिपाठी और दिव्येन्दु शर्मा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment