ट्रंप ने कैलिफोर्निया में भीषण आग से नष्ट क्षेत्र का दौरा किया

सैन फ्रांसिस्को।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग से नष्ट हुए क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन भी उनके साथ थे। ट्रंप ने कहा, कैलिफोर्निया के जंगलों में इस भीषण और भयावह आग के लगने का कोई कारण नहीं है, वन प्रबंधन के कुप्रबंधन से यह सब हुआ। उन्होंने कहा, हर साल अरबों डॉलर दिए जा रहे हैं, इतनी जिंदगियां खत्म हो गई, यह सिर्फ वन प्रबंधन के खराब प्रबंधन की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि पुनर्निर्माण कार्यो और पीडि़तों की मदद के लिए संघीय और कैलिफोर्निया सरकारें मिलजुलकर काम करें। उन्होंने ब्राउन के साथ आग में नष्ट हो चुके हिस्सों का जायजा लिया।ट्रंप ने मीडिया को दिए बयान में कहा, किसी ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा हो सकता है। हमें इसे व्यवस्थित करना होगा। हम पर्यावरणीय समूहों के साथ मिलकर भी काम करेंगे। ताजा रिपोर्टों के मुताबिक, कैम्प फायर में अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,000 से अधिक लोग लापता हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment