ज्यादा सशक्त महिलाओं की कहानियां दिखाने की जरूरत: यामी

अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि बड़े पर्दे पर ज्यादा सशक्त महिलाओं की कहानियों को दिखाए जाने की जरूरत है। अभिनेत्री जल्द ही फिल्म उरी में नजर आएंगी।
यामी सैन्य बलों पर अधारित इस सच्ची कहानी का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित है। इतना ही नहीं, इसने उन्हें भारतीय सेना की उन महिलाओं की कहानियों के सामने आने की उम्मीद दी है, जो अपने क्षेत्र में अग्रणी रहीं हैं। यामी ने एक बयान में कहा, जिस तरह से कंटेंट विकसित हो रहा है और बेहतरीन कहानियां सामने आ रही हैं, उसमें ज्यादा सशक्त महिलाओं की कहानियों की बहुत जरूरत है। हालिया फिल्मों में कुछ शानदार सशक्त प्रभावशाली महिलाओं के किरदार देखने को मिले हैं। यामी (29) भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल का रैंक पाने वाली पहली महिला पुनीता अरोड़ा और साल 1992 में सेना में महिलाओं को भर्ती करने के लिए तत्कालीन सेना प्रमुख को पत्र लिखने वाली और एक साल बाद ही इसका हिस्सा बन जाने वाली प्रिया झिंगन से प्रेरित हैं। यामी ने कहा कि जब वह उरी की शूटिंग कर रही थीं, उस समय वह सैन्य बलों के कर्मियों की कहानियों से बहुत प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कहानियों को जरूर सामने लाना चाहिए। उरी में विक्की कौशल भी हैं, जो भारतीय कमांडो की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment