सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 74 हो गई है जबकि 1,000 लोग लापता हैं। जानकारी के मुताबिक, बट काउंटी के शेरिफ और कोरोनर कोरी होनिया ने शुक्रवार शाम को कहा कि कैम्प फायर में लगी आग से 1,011 लोग लापता हैं। इसे कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे भीषण आग कहा जा रहा है।कुल 74 मृतकों में से 71 उत्तरी कैलिफोर्निया में मारे गए जबकि तीन दक्षिणी कैलिफोर्निया की वुज्ले आगे में मारे गए। कैम्प फायर से 9,700 घर और 146,000 एकड़ जमीन जलकर खाक हो गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं। गवर्नर जेरी ब्राउन और गेविन न्यूसम भी उनके साथ हो सकते हैं। इस दौरान दक्षिणी कैलिफोर्निया के वुज्ले आग से लॉस एंजेलिस और वेंतुरा काउंटी के 548 ढांचे नष्ट हो गए। गौरतलब है कि आठ नवंबर से धधकी इस आग में अब तक 98,000 से अधिक जमीन जलकर खाक हो गई है जबकि 3,300 दमकलकर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हैं। शुक्रवार तक 67 फीसदी आग पर काबू पाया गया।
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में 74 की मौत, 1,000 लापता
