लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने अपना बूथ प्रबंधन जांचने के बाद अब सड़कों पर अपना माहौल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के कद्दावर नेताओं ने शनिवार को प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में कमल संदेश यात्रा निकाली। इस यात्रा में सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर और डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा ने लखनऊ में बाइक पर सवार होकर कमल संदेश बाइक रैली की अगुआई की। बाइक रैली में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।इसके अलावा भाजपा के महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल कन्नौज में, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय चंदौली, केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला बाराबंकी, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर हरदोई में बाइक रैली में शामिल हुए। बाइक रैली में हर बूथ से कार्यकर्ता पांच मोटरसाइकलें लेकर निकले और गांव, गली और सड़कों तक होते हुए हर लोकसभा के केंद्र तक पहुंचे। इस रैली के माध्यम से 1.62 लाख बूथों के कार्यकर्ता करीब आठ लाख बाइक लेकर निकले। यह सभी प्रदेश भर में माहौल बनाने में जुट गए हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन की सुगबुगाहट से भाजपा ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश में कमल संदेश बाइक रैली, सीएम योगी और डिप्टी सीएम ने चलाई बाइक
