सिंबा में करेंगे गोलमाल 5 की घोषणा: अरशद वारसी

रणवीर सिंह इन दिनों दीपिका पादुकोण के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं, इसके अलावा वह अपनी फिल्म सिंबा को लेकर भी खबरों में बनें हुए हैं।
सिंबा में एक गाना गोलमाल की टीम ने भी शूट किया है और फिल्म के इस गानें में गोलमाल की टीम गोलमाल की अगले भाग यानी गोलमाल 5 की घोषणा करेगी।अपनी फिल्म भैयाजी सुपरहिट के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान हमसे हुई बातचीत में अरशद ने बताया, इस समय रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सिंबा में व्यस्त हैं, इसलिए अभी तक गोलमाल 5 के लिए कुछ भी पुख्ता डेट और कहानी तैयार नहीं है। हम सबने मिलकर हाल में हैदराबाद में सिंबा के लिए एक गाना शूट किया है, जिसमें हमने अपने गाने में अपना गोलमाल वाला सिग्नेचर स्टाइल दिखाकर यह भी बता दिया है कि हम जल्द ही गोलमाल 5 के साथ हाजिर होंगे। शूटिंग के दौरान हम लोगों ने रोहित से पूछा था कि गानें में बोल दें क्या कि हम गोलमाल लेकर आ रहे हैं, तो उन्होंने कहा बोल दो। अरशद अपनी दूसरी हिट फ्रैंचाइज़ी डेढ़ इश्कियां के बारे में कहते हैं, गोलमाल, मुन्ना भाई, जॉली एल एल बी और डेढ़ इश्कियां सभी फ्रैंचाइज़ी मेरे लिए खास है। यह अलग बात है कि जॉली एल एल बी जैसी फिल्म जब हिट हो जाती है तो अक्षय कुमार के हाथ में चली जाती है (हंसते हुए), लेकिन मेरे दिल के सबसे करीब कोई किरदार है तो वह है डेढ़ इश्कियां का बब्बन। डेढ़ इश्कियां का अगला भाग बनाने के लिए मेरे साथ-साथ नसीरुद्दीन साहब भी उत्साहित हैं, फिल्म के निर्माता भी इसका अगला भाग बनाना चाहते हैं, लेकिन सही कहानी नहीं मिल रही है। भैयाजी सुपरहिट में अरशद के अलावा सनी देओल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment