लॉजिटेक ने हिंदी भाषियों के लिए हिंदी कीबोर्ड उतारा

नई दिल्ली। देश की एक बड़ी आबादी हिंदी बोलती है, जो इसी भाषा में लिखती-पढ़ती है। इसे देखते हुए तकनीकी कंपनी लॉजिटेक ने एक विशिष्ट बहुभाषी (वर्तमान में हिंदी) कीबोर्ड एमके-235 लांच किया है। लॉजिटेक ने एक बयान में कहा कि एमके-235 वॉयरलेस कीबोर्ड और माउस का कॉम्बो है, जिसकी कीमत 1,995 रुपये रखी गई है। इसका लक्ष्य देशी भाषाओं में पूर्णकालिक टाइपिंग समाधान मुहैया करना है लॉजिटेक ने कहा कि जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, हिन्दी बोलनेवाली आबादी 52 करोड़ है और यह देश में सबसे अधिक बोली जानेवाली भाषा है। इसे ध्यान में रखकर यह कीबोर्ड एमके-235 उतारा गया है, जो प्रौद्योगिकी और हिंदीभाषी आबादी के बीच की डिजिटल खाई को भरने का काम करेगा। साथ ही यह हैशटैग सोचे जैसे लिखो वैसे अभियान का हिस्सा भी है, जिसे कंपनी ने लोगों को मातृभाषा में लिखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया है।कंपनी ने कहा कि यह कीबोर्ड उन लोगों को सशक्त बनाने के लिए लांच किया गया है, जो अंग्रेजी के ऊपर हिन्दी को वरीयता देते हैं। एमके-235 एक पारंपरिक फुल साइज कीबोर्ड है, जिस पर देवनागरी में टाइपिंग की जा सकती है। इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी गई है। यह कीबोर्ड वायरलेस है, जो 10 मीटर दूर से भी काम करता है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment