नई दिल्ली। महिला वर्ल्ड टी-20 टूर्नमेंट का आगाज हो चुका है। साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने पहले मैच में श्री लंका टीम को 7 विकेट से हरा दिया। अनोखा वर्ल्ड रेकॉर्ड बन गया, जब इस मैच में कप्तान डेन वैन निकेर्क और मैरीजाने कैप की जोड़ी ने एक साथ बैटिंग की। रियल लाइफ में शादीशुदा इस जोड़ी ने न केवल अपनी टीम को संकट से उबारा, बल्कि साउथ अफ्रीका को मिली 7 विकेट से जीत में अहम भूमिका भी निभाई।श्री लंकाई टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 99 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीकी पारी की शुरुआत भी काफी खराब रही। उसके दो विकेट सिर्फ 6 रन के टीम स्कोर पर गिर गए। इसके बाद कप्तान डेन वैन निकेर्क और मैरीजाने कैप ने मोर्चा संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़ डाले। साउथ अफ्रीका जीत के करीब थी, तभी कैप श्रीवर्दने की गेंद पर पगबाधा आउट हो गईं।उन्होंने 44 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का की मदद से 38 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद उनकी लाइफ पार्टनर और कप्तान वैन ने प्रीज के साथ मिलकर 29 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। वैन ने 45 गेंदों में 2 चौके लगाते हुए 33 रन की नाबाद पारी खेली। बता दें कि यह टूर्नमेंट वेस्ट इंडीज में खेला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस जोड़े ने इसी साल जुलाई में शादी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। यह पहली महिला शादीशुदा कपल है, जिसने किसी आईसीसी टूर्नमेंट में एक साथ बल्लेबाजी की। यही नहीं, यह महिला क्रिकेट की पहली ऐसी जोड़ी भी है, जिसने शादी की है और एक ही टीम से खेलते भी हैं।
Related posts
-
तेज़ गेंदबाज़ी का ख़ौफ और भारत का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद निसार
एज़ाज़ क़मर, एसोसिएट एडिटर-ICN नई दिल्ली। यद्यपि उस समय ना तो गति मापने वाला कोई यंत्र... -
सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली। भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाकिस्तान... -
चोटिल शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है विश्व कप का टिकट
नई दिल्ली। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के विकल्प के तौर इंग्लैंड...