झाकड़ी:15-11-2018 एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा निगम स्तर पर] उसकी देश-विदेश में स्थित समस्त ईकाईयों में कार्यरत कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास के मद्देनज़र अंतर इकाई सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन16से 18 नवम्बर] 2018 तक नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में किया जा रहा है।निगम प्रबंधन विशेषकर अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक नंद लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं दिशा-निर्देश में आयोजित किए जाने वाले इस लघु महाकुम्भ प्रतिबिम्ब 2018 का आगाज़ झाकड़ी में 16नवम्बर] 2018 को किया जा रहा है । व्यक्तित्व विकास व लोक-संस्कृति पर मूलतः केन्द्रित इस लघु महाकुम्भ में अंतर इकाई एकल गीत] समूह गीत के अतिरिक्त संभाषण] कविता पाठ] एकांकी/ड्रामा इत्यादि प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विशिष्ट अतिथिगणों] प्रतिभागियों] स्थानीय निवासियों एवं उनके परिवारजनों के मनोरंजन हेतु दिनांक 17 नवम्बर] 2018को सांय7बजे से एसजेवीएन खेल मैदान में एक हिन्दी कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है । इस कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवि पदमश्री अशोक चक्रधर] सरदार प्रताप फौजदार लाफटर चैम्पियन] सुरेश अलबेला] लाफ्टर चैम्पियन एवं सुश्री गौरी मिश्रा अपने हास्य-व्यंग्य तरकस से रंग-बिरंगे तीर चलाकर रंग बिखेरेगे।प्रतिबिम्ब 2018 कार्यक्रम का शुभारम्भ 16 नवम्बर] 2018 को होगा । इस दौरान अंतर इकाई एकल गीत एवं समूह गीत प्रतियोगिताएं स्थानीय प्रेक्षागृह में आयोजित की जाएगी । कार्यक्रम के दूसरे सत्र में दिनांक 17 नवम्बर] 2018को प्रशासनिक भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में संभाषण एवं कविता पाठ तथा स्थानीय प्रेक्षागृह झाकड़ी में एकांकी/ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन होगा।प्रतिभागीगणों के रूप में निगम की सभी इकाईयों के प्रतिनिधि भाग लेंगे । अपने प्रकार का यह अनूठा महाकुंभ प्रतिबिम्ब] 2018व्यक्तित्व विकास व लोक-संस्कृति पर मूलतः केन्द्रित यह कार्यक्रम नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।