लखनऊ। गत 10 नवंबर’ 2018 की सांझ लखनऊ के लिये साहित्य के क्षेत्र में नयी सौगात लेकर आयी जब नगर की प्रतिष्ठित व अग्रणी साहित्यिक व सामाजिक संस्था प्रतिष्ठा क्लब वेंचर्स के प्रकाशन अनुभाग ने साहित्य के क्षेत्र में नया प्रयोग करते हुये अपना नया कानसेप्ट ‘रेस्टोलिट’ नगर के अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों के मध्य लांच किया। रेस्टोलिट अर्थात ‘रेस्टोरेंट + लिटरेचर’ का यह अभूतपूर्व विचार एवं इस अभिनव विचार का मूर्त रूप तब जीवन हो उठा जब प्रतिष्ठा क्लब वेंचर्स द्वारा इस कॉन्सेप्ट की प्रथम कड़ी के रूप में अलीगंज क्षेत्र में ‘फ्रेंडलीज़’ नाम से 7200 वर्गफुट क्षेत्र में साहित्यिक विचारधारा से सज्जित रेस्टोरेन्ट, लान व बहुउद्देशीय कक्ष को नगर के साहित्यप्रेमियों को लोकार्पित किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रतिष्ठा क्लब वेंचर्स के चेयरमैन तरुण प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत करते हुये संस्था के मिशन ‘प्रत्येक प्रतिभा को मंच प्रदान करना’ के विषय में संक्षिप्त रूप से जानकारी दी। तत्पश्चात् संस्था के वाइस चेयरमैन सत्येन्द्र कुमार सिंह ने संस्था की उपलब्धियों का संक्षिप्त उल्लेख किया। इसके बाद संस्था के संस्थापक सदस्यों की पत्नियों श्रीमती अनिता प्रकाश, डा० संचिता घटक, डा० अरुणा श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि सुमन सिंह द्वारा करतल ध्वनि के मध्य ‘रेस्टोलिट’ कानसेप्ट का लोकार्पण किया गया।
संस्था के वैचारिक कोष अमरेश कुमार सिंह ने उपस्थित समुदाय को ‘रेस्टोलिट’ की परिकल्पना व उद्देश्य से विस्तृत रूप से परिचित कराते हुये कहा कि भोजन शरीर का आहार है और पुस्तकें मस्तिष्क का। जब तक रोटी में साहित्य की और साहित्य में रोटी की खुशबू नहीं आयेगी, तब तक स्वस्थ व सुसंस्कृत भारतवर्ष की कल्पना भी असंभव है। उन्होंने बताया कि संस्था रेस्टोलिट के विचार को मात्र महानगरों अथवा नगरों में ही नहीं वरन् ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यान्वित करने हेतु संकल्पित है। उन्होने बताया कि इस विचार में आस्था रखने वाले व्यक्तियों एवं विशेषकर गृहणियों द्वारा उनकी व्यक्तिगत ‘रेसिपी’ चयनित करके उनके व्यक्तिगत नाम से समस्त रेस्टोलिट श्रृंखला में ग्राहकों को उपलब्ध कराई जायेंगी एवं बिल की एक प्रतिशत की धनराशि उन्हें आजीवन रायल्टी के रूप में उपलब्ध कराई जायेगी। इस परियोजना को ‘होम शेफ सीरीज’ के नाम से आगे बढाया जायेगा|
इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रकाशित पाँच पुस्तकों का भी लोकार्पण, उपस्थित प्रतिष्ठित साहित्यकारों एवं गणमान्य नागरिकों, जिनमें तेज नारायण पांडेय ‘तेजेश’, तेज नारायण श्रीवास्तव ‘राही’, निर्झर आजमगढ़ी, सुनीता श्रीवास्तव (सुगम संगीत गायिका), अविनाश दीक्षित (सुगम संगीत गायक) असरार अहमद (साहित्यकार व मोटीवेशनल स्पीकर), राजकुमार श्रीवास्तव (वित्तीय परामर्शदाता), चन्द्रशेखर वर्मा, डॉ. सीमा वर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्पन्न कराया गया।
लोकार्पित पुस्तकों में संस्था के वरिष्ठ लेखक सी०पी०सिंह रचित ‘पतझड़’, श्री विनय दुबे एवं शुभेंदु शुक्ल द्वारा सृजित ‘इंट्रोडक्शन एंड ई-गवर्नेंस’, अमरेश कुमार सिंह की पुस्तक ‘क्लैश ऑफ़ अलेक्जेंडर’, डॉ ० संचिता घटक की पाकशास्त्रीय पुस्तक ‘पनीर – थर्टी डेज़ रेसिपी’, सत्येन्द्र कुमार सिंह की पुस्तकें ‘कोटेबिल कोट्स’ व ‘सुविचार’ एवं राज स्मृति की पुस्तक ‘इंस्पायेरिंग सोल्स ऑफ़ अवध’ सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ ० सुरेन्द्र विक्रम; श्री आलोक सिंह; यशभारती से सम्मानित वरिष्ठ लोकप्रिय संगीतकार एवं ‘लोक परंपरा’ पुस्तक श्रृंखला के प्रणेता केवल कुमार; प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता लवी तिक्खा; साहित्यकार व ट्रेनर चंद्रशेखर वर्मा, मनोवैज्ञानिक फखरे आज़म; सी०ए०, साहित्यकार व ट्रेनर उमा शंकर तिवारी, आई०सी०एन०डिजीटल मीडिया के चीफ एडिटर डा० शाह अयाज़ सिद्दीकी, साहित्यकार व फिल्ममेकर्स अमिताभ दीक्षित व सुश्री प्रेक्षा एस० अग्रवाल, स्वस्थ भारत आंदोलन के प्रणेता रिषिकेश पांडेय व कृत्रिम आभूषण की हस्तकलाकार स्मिता किशोर, कवियत्री विनीता मिश्रा, समाज सेविका रफत आबिद, रियाज़ अहमद, लेखक नीरज अरोरा,मुकेश श्रीवास्तव, कवि संजय जैन, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार, लिरिक्स अकादेमी से विद्या भूषण, मीरिश फैशन हाउस से विशाल ठाकुर, विख्यात कलाकार राखी अग्रवाल आदि ने अपने विचार रखते हुये संस्था को शुभकामनाएं अर्पित कीं।
इस कार्यक्रम में 9 वर्षीय लोकप्रिय डांसर गिन्नी सहगल ने अपने अभिवादन से सबका मन मोह लिया|कार्यक्रम में रिषिकेश पांडेय के संस्थान ‘गुरु तत्व स्पन्दन’ के पोस्टर का भी लोकार्पण किया गया जो प्राकृतिक उत्पादों के माध्यम से स्वस्थ समाज हेतु कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर संस्था के डा० संजय श्रीवास्तव एवं मो० शारिक सिद्दीकी सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
अनिल वर्मा एवं मीरा, श्री रूपेश अग्रवाल, किरण बनर्जी, सुजाता बनर्जी, शिशिर जिंदल, सुधीर वर्मा, सतीश दुबे, प्रवीण श्रीवास्तव एवं लखनऊ तथा अन्य जिलों के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थति से इस कार्यक्रम को गौरव प्रदान किया|तत्पश्चात् नगर के वरिष्ठ नागरिक मनोज प्रकाश द्वारा ‘फ़्रेंडलीज़’ का उद्घाटन किया गया। अंत में ‘फ्रेंडलीज़’ के स्वामीगण डा० मंजुल प्रकाश, विशेष श्रीवास्तव व कृति विशेष द्वारा उपस्थित समुदाय को ‘सम्मान-भोज’ दिया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त हास्यकवि, फिल्म मेकर व ‘प्रतिष्ठा’ के सहयोग सहयोगी अखिल आनंद द्वारा किया गया।

**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.