सिंगापुर में भारतीय समुदाय के स्नेह से बेहद प्रभावित हूं: मोदी

सिंगापुर। प्रधाानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सिंगापुर पहुंचे। इस दौरान वह पूर्वी एशिया सम्मेलन, आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी शिखर बैठक में भाग लेंगे और अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर बताया कि मोदी यहां सबसे पहले ‘सिंगापुर फिनटेक सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। पीएमओ इंडिया ने लिखा, ”मोदी थोड़ी देर पहले सिंगापुर पहुंचे हैं। दिन भर वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरुआत ‘सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल’ में उनके मुख्य संबोधन के साथ होगी। मोदी ने भी ट्वीट कर भारतीय समुदाय का बारिश के बीच उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, ”सिंगापुर में भारतीय समुदाय के स्नेह से बेहद प्रभावित हूं। सुबह-सुबह बारिश के बीच उनका गर्मजोशी से स्वागत करना दिल को छू गया। प्रवासी भारतीय हमारे देश को गौरवान्वित करते हैं। वे दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रों में सफल हुए हैं, सिंगापुर यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने नयी दिल्ली में कहा था कि आसियान-भारत तथा पूर्वी एशिया सम्मेलनों में उनकी भागीदारी आसियान के सदस्य देशों तथा व्यापक भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के भारत के निरंतर संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा था, ”मुझे विश्वास है कि सिंगापुर की मेरी यात्रा आसियान तथा पूर्वी एशियाई देशों के साथ नयी दिल्ली की बढ़ती साझेदारी को नयी गति प्रदान करेगी। इन सम्मेलनों के दौरान प्रधानमंत्री अन्य विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

Related posts