बेंगलुरु। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को नेताओं एवं आम लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अनंत कुमार का सोमवार को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। सोमवार सुबह से बसवनागुड़ी स्थित उनके आवास में रखे गए उनके पार्थिव शरीर को एक सज्जित सैन्य वाहन में मल्लेश्वरम स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय जगन्नाथ भवन ले जा गया। इस दौरान सेना के तीन अंगों- थलसेना, नौसेना और वायुसेना के कर्मी मौजूद रहे। उनकी शव यात्रा समर्थकों की नारेबाजी के साथ शुरु हुई जो इस दौरान भारत माता की जय, अनंत कुमार अमर रहें के नारे लगाते रहे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी महासचिव मुरलीधर राव भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मौजूद थे जहां मातम पसरा हुआ था। केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, आर अशोक, के एस ईश्वरप्पा, अनुराग ठाकुर, प्रहलाद जोशी समेत भाजपा के कई नेता और सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। यहां उनके पार्थिव शरीर को करीब एक घंटे तक रखा जाएगा। कुमार के शव को इसके बाद उनके निर्वाचन क्षेत्र में पडऩे वाले नेशनल कॉलेज ग्राउंड में रखा जाएगा जहां आम जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेगी। इसके बाद दोपहर में चामराजपेट शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्र सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ कुमार का अंतिम संस्कार किए जाने की घोषणा की है। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक कुमार के भाई नंद कुमार ब्राह्मण रीति-रिवाजों से उनका अंतिम संस्कार करेंगे। बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद 59 वर्षीय कुमार ने श्री शंकरा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केन्द्र में सोमवार तड़के अंतिम सांस ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, हर्षवर्धन, राधा मोहन सिंह, रामदास अठावले, महेश शर्मा, अश्विनी कुमार चौबे और रामकृपाल यादव समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने मंगलवार को कुमार को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात वाराणसी से विमान से सीधे यहां पहुंचे और बसवनागुड़ी स्थित कुमार के आवास गए और कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया।
नेताओं, जनता ने अनंत कुमार को दी श्रद्धांजलि
