छत्तीसगढ़ में जिन 18 सीटों को पहले चरण में 12 नवंबर को मतदान होना है, वह पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है, पहले चरण के चुनाव से पहले 10 नवंबर चुनाव प्रचार की आखिरी तारीख है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। मोदी ने कहा, हिंसा के रास्ते पर चलने वाले नक्सलियों को कांग्रेस के नेता क्रांतिकारी कह रहे हैं।पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अब भेदभाव नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि अब सही व्यक्ति तक उसका हक पहुंच रहा है। सरकार हर वक्त जनता के साथ खड़ी है।पीएम ने कहा कि, ‘मैं बस्तर में जब भी आया हूं खाली हाथ नहीं आया हूं, अपनी जिम्मेदारी अदा करने आया हूं.’ रमन सरकार के काम की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे आज बस्तर से मांगने आए हैं.मोदी ने ‘अर्बन नक्सल’ का जिक्र कर उन पर आरोप लगाया कि ‘अर्बन नक्सली’ भोले-भाले आदिवासी लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।उन्होंने कहा, ‘अब अर्बन नक्सली शहरों में रहते हैं और छत्तीसगढ़ के नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करते हैं’।पीएम ने कहा कि जब रमन यहां सरकार चला रहे थे, तब दस साल ऐसे बीते जब अड़ेंगे डालना दिल्ली का काम था।दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार ने 10 साल तक रमन सिंह को हराने की कोशिश की।पीएम मोदी ने मनमोहन सरकार पर जमकर निशाना साधा।