दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बी-टाउन के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं। दोनों इटली के लेक कोमो में 14 और 15 नवंबर 2018 को शादी करने जा रहे हैं। इस कपल की एक एनिमेटेट तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों अलादीन और जैसमिन की तरह दिख रहे हैं।
शादी को लेकर फैन्स और मीडिया में लगाई जा रही अटकलों पर तब विराम लगा जब 21 अक्टूबर को दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा कर डाली। जहां अब इनकी शादी में केवल दो वीक बचे हैं, फैन्स भी कम उत्साहित नजऱ नहीं आ रहे।जहां दीपिका और रणवीर की तैयारी में लगे हैं वहीं उन दोनों की एक एनिमेटेड तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों अलादीन और जैसमिन वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के गले लगते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जहां दीपिका अपने ट्रेडमार्क वाली बड़ी सी स्माइल में दिख रही हैं वहीं रणवीर इस तस्वीर में उनके हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं।बता दें कि दीपिका और रणवीर शादी के बाद दो रिस्पेशन पार्टी रखेंगे, जिसमें से एक बेंगलुरु में रखी जाएगी और दूसरी पार्टी मुंबई में होगी। बता दें कि साल 2013 में आई संजय लीला भंसाली की गोलियों की रासलीला: रामलीला से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई, जो कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही।