महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रो. अनिल कुमार राय ने बतौर प्रति कुलपति पद ग्रहण कर लिया है। सोमवार को प्रातः 11 बजे विवि के कुलपति प्रो. अरविन्द अग्रवाल की उपस्थिति प्रो. राय ने केविवि में प्रथम प्रति कुलपति के रुप में पद ग्रहण किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रो. राय ने महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा जैसे जाने-माने विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में बतौर विभागाध्यक्ष लम्बे समय तक काम किया है। इसके अलावा इनके पास तमाम प्रशासनिक पदों का कार्यानुव हैं। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि केविवि को आगे बढ़ाने में प्रो. राय जैसे अनुभवी व्यक्ति निश्चिततौर पर मददगार साबित होंगे। आगे कहा कि प्रो. राय का केविवि से पुराना रिश्ता है। इसी वर्ष मई माह में केविवि में हुए राष्ट्रीय मीडिया वर्कशॉप में प्रो. राय बतौर मीडिया विशेषज्ञ आए थे। इन्होंने केविवि में जनसंचार विभाग खुलने पर अपनी तरफ से यथासंभव हर मदद देने की बात कही थी। आने वाले समय में जनसंचार विभाग खुलने पर इनके अनुभवों का लाभ मिलना तय है। इस अवसर विवि के जनसम्पर्क प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पवनेश कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि प्रो. राय छात्रों के लिए समर्पित शिक्षक और कर्मठ प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। प्रो. राय जैसे अनुभवी व्यक्ति का केविवि से जुड़ना हम सभी के लिए प्रसन्नता का विषय है।ज्ञात हो कि केविवि में ज्वाइनिंग से पूर्व प्रो. राय महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में कार्य परिषद और विद्या परिषद के सदस्य के रूप में तथा जनसंचार विभाग के अध्यक्ष, अध्ययन मण्डल अध्यक्ष, छात्र कल्याण अधिष्ठाता के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। प्रो. राय को हाल ही में भारत के राष्ट्रपति माननीय रामनाथ कोविंद ने मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद के प्रथम कोर्ट में सदस्य के रूप में मनोनीत किया था। शिक्षा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रो. राय को भारत ज्योति पुरस्कार, संचार श्री पुरस्कार, उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान तथा सामाजिक -सांस्कृतिक क्षेत्र में किए गए योगदानों के लिए विदर्भ भूषण पुरस्कार, द्वारिकाधीश मानद उपाधि जैसे अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। 20 पुस्तकों के लेखक-संपादक, दर्जनों शोध पत्रों के प्रस्तोता, प्रोफेसर अनिल कुमार राय इससे पूर्व वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के जनसंचार विभाग के संस्थापक अध्यक्ष रह चुके हैं तथा वहां कार्य परिषद, विद्या परिषद तथा अध्ययन मण्डल अध्यक्ष के माध्यम से उच्च शिक्षा के उन्नयन में अपना योगदान दे चुके हैं।कई पत्र-पत्रिकाओं, दूरदर्शन तथा निजी टी.वी. चैनल में सक्रिय पत्रकार, टी.वी. कार्यक्रम प्रोड्यूसर एवं एंकर के रूप में कार्यानुभवी प्रोफेसर राय देश में पहली बार हिंदी पत्रकारिता की पढ़ाई स्नातक (ऑनर्स) स्तर पर प्रारंभ करने वालों में से एक हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में इसे 1994 में प्रारंभ किया गया था जिससे प्रोफेसर राय सक्रिय रूप से संबद्ध रहे। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष का दायित्व भी आप पूर्व में निभा चुके हैं। केविवि में उनके बतौर प्रति कुलपति पद ग्रहण करने पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शैक्षणिक और ग़ैर-शैक्षणिक कर्मियों ने बधाई दी है तथा केविवि के अकादमिक एवं शैक्षिक उन्नयन में उनके महत्वपूर्ण योगदान की कामना की है।