माधुरी दीक्षित ने सलमान खान के साथ शेयर की पुरानी तस्वीर

सलमान खान और माधुरी दीक्षित कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। यह जोड़ी बॉलिवुड की हिट जोडिय़ों में से एक मानी जाती थी।
हाल ही में भले ही इन्होंने साथ में कोई प्रॉजेक्ट न किया हो, लेकिन दोनों जब भी मिलते हैं तो उनके बीच की खास बॉन्डिंग साफ झलकती है।इस बॉन्डिंग को दिखाती एक तस्वीर माधुरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। एक मूवी की शूटिंग के दौरान ली गई यह तस्वीर काफी पुरानी दिखाई देती है। इसमें माधुरी उंगली उठाए चल रही हैं, तो सलमान भी उन्हें देखते हुए उनके ही अंदाज में पीछे चलते दिख रहे हैं। इस थ्रोबैक फोटो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट इसके बाद उन्होंने फैन्स से ही इस तस्वीर को कैप्शन देने के लिए भी कहा। यूजर्स ने भी इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और कई फनी कैप्शन लिख डाले।एक यूजर ने लिखा, वो भी क्या दिन थे जब हम जवान थे। एक अन्य ने लिखा, भगवान से डरो। इसके साथ ही एक और एक ग्यारह, याद है वो दिन, सबका मालिक एक, और वह आउट हो गया जैसे फनी कॉमेंट्स भी यूजर्स करते दिखे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment