वनडे में सचिन से 54 पारी कम खेलकर विराट ने 10,000 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा

सचिन तेंडुलकर ने 31 मार्च 2001 को 259 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे। कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे कर लिए।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला गया वनडे मैच टाई पर छूटा। पांच मैचों की वनडे सीरीज का ये दूसरा मैच था। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 157 रनों की पारी खेली और साथ ही वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, विराट ने 129 गेंदों पर 157 रनों की पारी खेली और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बनाए।जवाब में वेस्टइंडीज ने भी 50 ओवर में सात विकेट पर इतने रन बना डाले। मैच के बाद विराट ने कैरेबियाई खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा मैच 27 अक्टूबर को पुणे में खेला जाना है। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला मैच भारत ने आठ विकेट से जीता था।कोहली अपने इस शतक के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।विशाखापत्तनम में कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ छठा शतक लगाया।सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जिस जुनून और निरंतरता के साथ तुम बल्लेबाजी करते हो वो लाजवाब है।सचिन तेंडुलकर ने 31 मार्च 2001 को 259 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे। कोहली ने सिर्फ 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे कर लिए। इस लिहाज से देखें तो विराट ने सचिन से 54 पारियां कम खेली हैं। विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने पर बधाई। रन बनाते जाओ।’वनडे में 10,000 रन बनाने वाले विराट पांचवे भारतीय बन गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा करने वाले वो 13वें खिलाड़ी हैं। इसमें सचिन (18,426) और कोहली के अलावा, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,123) शामिल हैं.सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने में तीसरे पायदान पर भारत के ही पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली हैं, जिन्होंने 263 पारियों में 10000 का आंकड़ा छुआ था।वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड तेंडुलकर के नाम है जिन्होंने कुल 18426 रन है। इसके बाद श्री लंका के कुमार संगकारा (14234), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13704), श्री लंका के सनथ जयसूर्या (13430) और महेला जयवर्धने (12650), व पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (11739) रन हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment