4 सैन्यकर्मी और 7 नागरिकों की मौत के बाद फिर भारी तनाव

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार को हुई अलग-अलग घटनाओं में कुल 16 लोगों की मौत हो गई। दक्षिण कश्मीर और जम्मू संभाग के पुंछ में रविवार को हुई तीन अलग-अलग घटनाओं में 7 स्थानीय नागरिक, 4 सैन्यकर्मियों की मौत हुई। इसके अलावा राजौरी और कुलगाम में हुए दो अलग-अलग ऑपरेशंस में 5 आतंकियों को मार गिराया गया। रविवार को हुई इन सभी घटनाओं के बाद से ही कश्मीर घाटी में तनाव का माहौल बरकरार है, वहीं अलगाववादियों की ओर से कुलगाम में 7 स्थानीय लोगों की मौत के विरोध में बंद का आह्वान किया गया है।बता दें कि रविवार को कुलगाम जिले के लारनू गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना ने अपनी कार्रवाई के दौरान 3 जैश आतंकियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ के बाद स्थानीय लोग एक मकान के मलबे में लगी आग को बुझा रहे थे, जिस दौरान हुए ब्लास्ट में 7 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस बारे में बयान देते हुए कहा था कि लोगों को मुठभेड़ के बाद एनकाउंटर साइट पर जाने से मना किया गया था, लेकिन इसे ना मानकर कई लोग मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे।इसी बीच मलबे में दबे एक विस्फोटक में ब्लास्ट हुआ और इसमें 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें 5 लोग ब्लास्ट के दौरान मौके पर ही मारे गए, जबकि 2 की श्रीनगर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक कुलगाम में हुए ब्लास्ट के दौरान 40 से अधिक लोग घायल भी हुए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों और श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कुलगाम में हुई इस घटना के अलावा आतंकियों ने पुलवामा के त्राल में भी सुरक्षाबलों के एक कैंप पर हमला किया, जहां स्नाइपर राइफल से हुए हमले में एक एसएसबी जवान शहीद हो गया। इसके साथ ही राजौरी जिले में पाकिस्तानी आतंकियों की एक घुसपैठ को नाकाम करते हुए सेना के तीन जवान शहीद हो गए। इस कार्रवाई के दौरान सेना के जवानों ने 2 आतंकवादियों को एलओसी पर मार गिराया, जिसके बाद नियंत्रण रेखा और सीमा पर काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment