अमृतसर ट्रेन हादसा : 61 लोगों की मौत, रेलवे ने किया किनारा

अमृतसर : अमृतसर रेल हादसे पर पूरा देश स्तब्ध है।पंजाब के अमृतसर में दशहरा के मौके पर हुए बेहद दर्दनाक हादसे में 61 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। ये हादसा तब हुआ, जब सैकड़ों लोग रावण दहन के लिए जोड़ा फाटक इलाके में रेलवे ट्रैक के पास एकत्र हुए थे। जालंधर से अमृतसर जा रही ट्रेन तेज रफ्तार से आई और सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए गुजर गई। इस हादसे में करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। लोग हताहतों की मदद के लिए दौड़ पड़े। घटनास्थल पर लोगों के क्षत-विक्षत शव पड़े हुए थे। लोग अपने परिजनों को तलाशने में जुट गए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतसर के पास रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मारे गए लोगों के परिजनों के लिये दो-दो लाख रुपये, जबकि घायलों के लिये 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को ही इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की और कहा कि वह राहत एवं बचाव अभियान के व्यक्तिगत निरीक्षण के लिए मौके पर जा रहे हैं। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और गुरदासपुर से सांसद सुनील जाखड़ के साथ मुख्यमंत्री नई दिल्ली से विशेष विमान से शनिवार को यहां पहुंचे।आपको बता दें कि शहर के बीचोंबीच जौड़ा फाटक के पास यह हादसा हुआ था। यहां पटरी के पास ही रावण दहण का कार्यक्रम चल रहा था। अचानक डीएमयू और हावडा मेल आई और लोगों को चीरती हुई निकल गई। लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला।रेलवे ने अमृतसर में ट्रेन हादसे के पीड़ितों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि 01832223171 और 01832564485 नंबरों पर फोन करके हादसे के बारे में जानकारी ली जा सकती है। मनावला स्टेशन का फोन नंबर 0183-2440024, 0183-2402927 और फिरोजपुर का हेल्पलाइन नंबर 01632-1072 है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment