झाकड़ी। एसजेवीएन लि0 के प्रतिष्ठित 1500मे0वा0 नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में दिनांक 19 व 20 अक्तूबर 2018 को अजय कुमार भल्ला भा0प्र0से0 सचिव(विद्युत) भारत सरकार द्वारा दौरा किया गया । स्टेशन स्थल में पहुंचने पर उनका निगम उच्च प्रबन्धन अधिकारियों/कर्मचारियों व स्थानीय निवासियों द्वारा गर्मजोशी व पारम्परिक ढंग से अभिनंदन व स्वागत किया गया । इस विज़िट के दौरान उन्होंने देश के सबसे बड़े नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के विभिन्न कार्यस्थलों का गहन निरीक्षण किया विशेषकर ट्रांसफार्मर हाल टीआरटी आउटफाॅल] नियन्त्रण कक्ष एवं हार्डकोटिंग संयंत्र इत्यादि। इस सम्पूर्ण निरीक्षण-कार्य में वह संयंत्र की स्वच्छता समयबद्धता अधिकारियों व कर्मचारियों की कर्मठ सेवा-भावना से अत्यन्त प्रभावित हुए।
इस दौरान स्थानीय सर्जशाफ्ट क्षेत्र में पहुंचने पर उनका आसपास के सभी गांववासियों द्वारा पारम्परिक वाद्य-यंत्रों की मधुर ध्वनि के बीच फूल] माल्यार्पण व शाॅल-टोपी भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया । यहां सचिव विद्युत महोदय ने निगम द्वारा दो करोड़ की लागत से नवनिर्मित 310 कि0वा0 क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया । उल्लेखनीय है कि इस संयंत्र से उत्पन्न सम्पूर्ण विद्युत कैपेटिव प्रयोग अर्थात स्टेशन की विभिन्न संस्थापनाओं के लिए प्रयुक्त की जाएगी । इस प्लांट से प्रत्येक वर्ष साढ़े चार से पांच लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा ।
इसके बाद बधाल क्षेत्र पहुंचने पर उनका जन प्रतिनिधियों ने पारम्परिक ढंग से माल्यार्पण व टोपी पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया । यहां उन्होंने निगम द्वारा प्रस्तावित 6 करोड़ रू0 की अनुमानित लागत से बनने वाले हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक क्षमता (एक मेगावाट क्षमता) के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी । ज्ञातव्य है कि इस सोलर प्लांट का निर्माण-कार्य लगभग 6-7 माह में पूर्ण किया जाएगा । इस संयंत्र से सालाना 15 से 16 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होने की संभावना है ।
उन्होंने सायंकाल बेला में निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों का मनोबल ऊँचा करने के लिए खेल मैदान झाकड़ी में आयोजित किए जा रहे विजयदशमी पर्व के सुअवसर पर दशहरा-महोत्सव में सहर्ष भाग लिया । दिनांक 20 अक्तूबर] 2018 को सचिव विद्युत महोदय तथा उनकी धर्मपत्नी ज्योति भल्ला द्वारा मयूर भवन प्रांगण में रूदाक्ष-वृक्ष का पौधारोपण भी किया गया ।
उनके इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान निगम के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक नंद लाल शर्मा निदेशक मण्डल के सहयोगियों तथा अधिकारीवर्ग के साथ मौजूद रहे ।