वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का कहना है कि वह सऊदी अरब के लापता पत्रकार जमाल खाशोगी को लेकर सऊदी अरब के सुल्तान सलमान से बात करेंगे। पत्रकार जमाल दो अक्टूबर से लापता हैं। ट्रंप ने ओहायो में संवाददाताओं से कहा कि मैं कुछ मुद्दों पर किंग सलमान से चर्चा करूंगा। बहुत सारे लोग इस बारे में जानना चाहते हैं और यह बहुत भयावह स्थिति है।ट्रंप ने कहा कि अभी कोई भी इसके बारे में कुछ नहीं जानता। बता दें कि कुछ दिन पहले ही पत्रकार की मंगेतर ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ सऊदी के क्राउन प्रिंस से जमाल खाशोगी के बारे में सही सूचना के लिए गुहार लगाई थी। जानेमाने पत्रकार खाशोगी दो अक्टूबर को लापता हो गए थे। तुर्क नागरिक केंगिज से शादी के लिए कागजी कामकाज के लिहाज से इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद से खाशोगी का पता नहीं है। तुर्की में सरकारी सूत्रों के अनुसार पुलिस को लगता है कि 59 वर्षीय पत्रकार की वाणिज्य दूतावास के अंदर हत्या कर दी गई।अमेरिका और तुर्की दोनों की तरफ से पत्रकार के बारे में सऊदी को स्पष्ट जानकारी देने के लिए कहा गया है। इस मामले में यूएई ने खुलकर रियाद का समर्थन किया है। पत्रकार खाशोगी वॉशिंगटन पोस्ट के लिए लिखते थे और वह क्राउन प्रिंस के मुखर आलोचकों में से रहे हैं। अपने लेख और स्तंभ में वह खुलकर सऊदी की नीतियों की आलोचना करते रहे।सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान की आलोचना करने वाले लेखों के लेखक और सऊदी नागरिक खशोगी को दो अक्टूबर से नहीं देखा गया है। वह इस्तांबुल स्थित वाणिज्य दूतावास में अपने विवाह के लिए आधिकारिक दस्तावेज प्राप्त करने गए थे। इस बीच तुर्की के अधिकारियों ने दावा किया है कि खशोगी को मार डाला गया है। यह हत्या कथित रूप से 15 सदस्यीय एक हत्या टीम द्वारा की गई है जो दो विमानों में सवार होकर यहां पहुंची थी।
लापता पत्रकार खाशोगी के बारे में सऊदी सुल्तान से चर्चा करूंगा : ट्रंप
