मुंबई। भारत में शुरू हुए मी टू अभियान के तहत लेखिका व प्रोड्यूसर विनता नंदा ने आलोक नाथ पर बलात्कार तो अभिनेत्री संध्या मृदुल ने उन पर दुव्र्यवहार के आरोप लगाए हैं। इस आरोप को लेकर आलोक नाथ ने प्रोड्यूसर विनता नंदा के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दाखिल किया है। आपको बता दें कि आलोक नाथ के वकील अशोक सरोगी ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में शोषण के इन आरोपों को योजनाबद्ध साजिश करार दिया था। उसके बाद ही यह तय हो गया था कि आलोक नाथ इस मामले में कानून का सहारा देंगे। बुधवार को आलोक के अधिवक्ता ने साफ-साफ कहा था कि आलोक नाथ के खिलाफ की जा रही शिकायतें झूठी और बेबुनियाद हैं। उन्होंने आगे कहा था एक व्यक्ति के साथ कुछ गलत हुआ तो उसने उसे बताने में 19 साल लगा दिए। इसके बाद एक दूसरे मामले को लेकर एक अन्य महिला ने उसका समर्थन कर दिया। इससे पता चलता है कि यह किसी खास उद्देश्य से किया रहा है। आपको बता दें कि बीते सोमवार को फेसबुक पर लिखी एक पोस्ट के जरिये विनता नंदा ने आलोक नाथ पर 19 साल पहले उनके साथ बलात्कार करने और लंबे समय तक उन्हें प्रताडि़त करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद बुधवार को विनता नंदा का समर्थन करते हुए संध्या मृदुल ने एक ट्वीट में लिखा था कि साल 1990 में एक टेलीफिल्म की शूटिंग के दौरान आलोक नाथ ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था।
मी टू अभियान: आलोक नाथ ने प्रोड्यूसर विनता नंदा के खिलाफ किया मुकदमा
