लखनऊ: सर्वोदय साहित्य एवं दिव्यांश पब्लिकेशन द्वारा आयोजित गाँधी पुस्तक मेला में “गाँधी के सपनो का भारत” पर एक व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे लगभग ७० प्रतिभागियों ने अपना नामांकन करवाया था जिसमे से अंतिम चक्र में चयनित ६ प्रतिभागियों ने मंच पर अपने विचार प्रस्तुत किये|
जहाँ प्रथम पुरुस्कार आदया अग्रवाल को मिला वही द्वितीय पुरुस्कार अभिषेक शुक्ला ने प्राप्त किया| तृतीय पुरूस्कार ताविशी श्रीवास्तव को मिला| कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ७ वर्षीय सर्वज्ञा सिंह रही जिसने अपनी तुतलाती आवाज़ में पूर्ण विश्वास के साथ अपने विचार को सार्थक तरीके से रखा| जब उन्हें विशिष्ट पुरुस्कार प्रदान किया जा रहा था तो पूरा पंडाल खड़े होकर उसका अभिवादन कर रहा था|
कार्यक्रम का संचालन सत्येन्द्र कुमार सिंह ने किया एवं प्रसिद्ध करियर काउंसलर डॉ. संचिता घटक ने इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका निभाई| इस कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के रूप में प्रतिष्ठा क्लब वेंचर्स के डायरेक्टर अमरेश कुमार सिंह, भोनवाल स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के प्रधानाचार्य अमित शर्मा शामिल हुए|
कार्यक्रम के अंत में सर्वोदय साहित्य के निदेशक श्री नीरज अरोरा ने विजेताओ को पुरुस्कार प्रदान किया तथा उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया|