फिर पर्दे पर दिखेंगी श्रीदेवी, सामने आया एनटीआर बायोपिक का पहला लुक!

एनटीआर की बायोपिक से बुधवार को श्रीदेवी के किरदार का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया . फिल्म में श्रीदेवी का रोल साउथ की एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह निभा रही हैं.
एनटीआर की ये बायोपिक काफी दिनों से चर्चा में है. अपने इस रोल को लेकर रकुल का कहना है कि इस रोल को लेकर वो काफी नवर्स हैं और उनके लिए ये अबतक का सबसे चैलेंजिंग रोल होगा.रकुल ने कहा, मैं श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन रही हूं और पहली बार मैं पर्दे पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी का रोल निभाने जा रही हूं.  आशा करती हूं की इस किरदार के साथ मैं पर्दे पर न्याय करूगीं.बायोपिक में अपने रोल को लेकर बात करते हुए रकुल प्रीत ने कहा, दुर्भाग्यवश मैं श्रीदेवी से कभी मिली नहीं हूं. अपने किरदार को और अच्छी तरह से निभाने के लिए मुझे फिल्ममेकर ने श्रीदेवी की फिल्में देखने की सलाह दी है. इस रोल को लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं.रकुल ने आगे कहा, मुझे पता है कि इस रोल की वजह से बहुत से लोगों की नजरें मुझ पर हैं क्योंकि पहली बार पर्दे पर कोई श्रीदेवी का रोल करने जा रहा है.बता दें कि इस फिल्म को फिल्ममेकर कृष बना रहे रहे हैं.  अभी हाल ही में कृष ने कंगना रनौत की मणिकर्णिका की शूटिंग खत्म की है. 10 अक्टूबर को अपने बर्थडे के मौके पर रकुल ने श्रीदेवी के लुक से अपनी पहली तस्वीर शेयर की.  तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, एनटीआर की बायोपिक से श्रीदेवीगारु का ये पहला लुक, आशा है आपको ये पसंद आए.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment