लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ में प्रदूषण रहित बैट्री चालित वाहन चलेंगे। इन वाहनों की खरीद के लिए शासन की ओर से 28.43 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। न्याय विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार सरकार ने उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के लिए बैट्री चालित वाहनों की खरीद के लिए 28.43 लाख रुपये (अठ्ठाइस लाख तैतालिस हजार रुपये) की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है। शासनादेश के अनुसार वाहन 31 मार्च, 2019 तक खरीद लिया जाएगा। शासनादेश में यह भी प्राविधानित किया गया है कि वाहन खरीद के लिए धनराशि का उपयोग इसी मद में किया जाएगा।
हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में चलेंगे बैट्री चालित वाहन, 28.43 लाख स्वीकृत
