लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवरात्रि, दशहरा, दुर्गा पूजा तथा मूर्ति विसर्जन जैसे त्योहारों व आयोजनों के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने के साथ-साथ आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को त्योहारों के दौरान आयोजित कार्यक्रमों तथा जुलूसों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए और कहा कि पूजा-पंडालों, रामलीला मंचन के स्थानों के आस-पास साफ-सफाई, बिजली और सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं।योगी ने अधिकारियों को पूजा स्थलों तथा अन्य कार्यक्रम स्थलों के साथ पूरे शहर में साफ-सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा प्रबन्धों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की।
त्यौहारों के दौरान कार्यक्रमों व जुलूसों की कराई जाए वीडियोग्राफी : योगी
