उत्तर भारतीय मजदूर छोड़ रहे राज्य, कई जिलों में ठप इंडस्ट्रीज

पालनपुर। गुजरात के अहमदाबाद में 14 महीने की बच्ची से रेप के बाद उत्तर भारतीयों के खिलाफ बने माहौल को देखते हुए करीब 100 औद्योगिक इकाइयों को सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन जगहों पर उत्तर भारतीय बड़ी संख्या में काम करते हैं। साबरकांठा, अरावली और मेहसाणा में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षा कड़ी की गई है। बता दें कि रेप की घटना में बिहार के एक निवासी का नाम आने के बाद पिछले कुछ दिन में गुजरात में रह रहे उत्तर भारतीयों पर हमलों की कई घटनाएं सामने आई हैं।साबरकांठा सिरैमिक इंडस्ट्रीज असोसिएशन के अध्यक्ष मणिभाई पटेल 20 लोगों के दल के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से मिलने गए थे और सुरक्षा की मांग की थी। मणिभाई ने बताया कि साबरकांठी जिले में 17 उत्पादन यूनिट्स हैं। पिछले 5-6 दिन में ज्यादातर यूनिट्स में काम पर असर पड़ा है क्योंकि मजदूर नहीं आ रहे हैं। मजदूरों के नहीं होने की वजह से 5-6 यूनिट्स पूरी तरह बंद हो गई हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment