अमेरिका में 1969 के बाद से बेरोजगारी दर निचले स्तर पर

न्यूयॉर्क। अमेरिका में बेरोजगारी दर सितंबर में घटकर 3.7 फीसदी रह गई है। यह दिसंबर 1969 के बाद से अब तक का सबसे निम्न स्तर है। अमेरिकी श्रम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2000 के दशक के बाद से अमेरिकी अर्थव्यवस्था का यह साल बेहतरीन रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि शेयर बजाार सूचकांक अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब पहुंच गए हैं।हाल के महीनों में किशोरों, कम पढ़े लिखे कामगारों और विकलांग नागरिकों का भी विकास हुआ है। कंपनियां अब अधिक लोगों को नियुक्त कर रही हैं।हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अफ्रीकी अमेरिकी नागरिकों और लैटिन अमेरिकी लोगों की बेरोजगारी दर लगभग निम्न स्तर पर रही है। यह रिपोर्ट शुक्रवार को जारी की गई।बेरोजगारी दर घटने की खबर राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर भी साझा की।उन्होंने ट्वीट कर कहा, बेरोजगारी दर 3.7 फीसदी, 1969 के बाद से अब तक के निम्न स्तर पर।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment