मशहूर वायलिन वादक बालाभास्कर का सड़क हादसे में निधन

तिरूवनंतपुरम। मशहूर वायलिन वादक बालाभास्कर का मंगलवार को यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह और उनकी पत्नी एक हफ्ता पहले एक सड़क हादसे में बुुरी तरह घायल हो गए थे और उस हादसे में उनकी दो वर्ष की बेटी तेजस्वी बाला की मौत हो गई थी।
बालाभास्कर (40) के परिवार में पत्नी लक्ष्मी(39) है जिनका इसी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।यह दुर्घटना यहां राष्ट्रीय राजमार्ग केनिकट पाल्लीपुरम सीआरपीएफ शिविर और कानियापुरम के बीच थामाराकुल्लाम एग्र्रो सर्विस सेंटर के सामने हुई जब उनकी कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई थी। इस हादसे में कार चालक अर्जुुन गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी हालत फिलहाल स्थिर है।
वह त्रिशूर में एक धार्मिक स्थान की यात्रा करने के बाद त्रिवेंद्र्रम लौैैट रहे थे।मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला , संस्कृति मंत्री एक बालन और स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने युुवा कलाकार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।परिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शहर के पूजाप्पुुरा में बुधवार को किया जाएगा। उन्होंंने मात्र 17 वर्ष की आयु में मलयालमम फिल्म मंगयाला पाल्लाकु के लिए संगीत दिया था और अपनी अल्बमों, फिल्मों तथा कंसर्ट के जरिए उन्होंने मलयालम संगीत जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बना ली थी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment