कागोशिमा। शक्तिशाली तूफान त्रामी रविवार को तेजी से जापान के मुख्य भूभाग की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले तूफान के कारण दक्षिण द्वीप पर कई लोग घायल हुए। मौसम अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से भूस्खलन और बाढ़ का खतरा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में तूफान के कारण यात्रा बाधित हुई है।पश्चिमी जापान में बुलेट ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं और करीब 1,000 उड़ानें रद्द की गई हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि टेलीविजन फुटेज में दिखाई दिया कि ओकीनावा में हवा का प्रकोप इस कदर है कि कारें पलट गई। कई मकान जलमग्न हो गए या क्षतिग्रस्त हो गए और 38 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन किसी के मरने की आशंका नहीं हैं। सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके के अनुसार, अधिकारियों ने 349,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है जबकि 300,000 से ज्यादा घरों की बिजली काट दी गई है। कागोशिमा के आपदा प्रबंधन सेक्शन के एक अधिकारी मसाकी तमाकी ने कहा, ‘हम लोगों से घरों के भीतर रहने का अनुरोध करते हैं क्योंकि अब बाहर निकलना बेहद खतरनाक है।
Related posts
-
थैलेसीमिया दिवस पर विशेष: हीमोग्लोबिन निर्माण की प्रक्रिया के सही काम ना करने से होती है थैलीसीमिया की बीमारी
डॉ अनुरूद्ध वर्मा हर वर्ष 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है इसका दिवस... -
सेल्फी : मनोरंजन या मनोरोग ?
डॉ. संजय श्रीवास्तव क्या आप सभी जानते है की एक ख़ास सर्वेक्षण के अनुसार अवसाद के... -
सोलेक्स एनर्जी ने ऐतिहासिक निवेश के साथ विज़न 2030 की घोषणा
नई दिल्ली: भारत के अग्रणी सोलर ब्रांड सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड (NSE: SOLEX) ने अपनी विज़न 2030...