एप्पल के एरिया मैनेजर की गोली मारकर हत्या, दोनों सिपाही बर्खास्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त देखने के बाद शासन हरकत में आ गया। विवेक तिवारी को दौड़ाकर कार में गोली मारने वाले सिपाही प्रशांत चौधरी तथा संदीप को बर्खास्त कर दिया गया। 

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बदमाशों का आतंक तो दूर की बात पुलिसकर्मियों का बदमाशों से ज्यादा बोलबाला है। ताजा मामला गोमती नगर थाना क्षेत्र का है। यहां नशे में धुत दो सिपाहियों ने एप्पल मोबाइल कंपनी के एरिया मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगते ही कार सवार युवक की गाड़ी अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। गोली लगने से घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गस्त कर रहे दो सिपाहियों को कार में कुछ संदिग्ध हरकत लगी। इससे उन्होंने कार सवार को रोका। इस पर कार सवार युवक ने उनकी दो पहिया गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद सिपाहियों ने बचाव में गोली चला दी। गोली कार की सीट में जा धंसी। कार अनियंत्रित होने कर बाद खंभे से जा टकराई। हो सकता है युवक की मृत्यु एक्सीडेंट से हुई हो। फिर भी इस मामले में तहरीर के आधार पर दोनों सिपाहियों के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौत किस वजह से हुई इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी। उधर इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी महिला को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया है। महिला से पुलिस किसी भी व्यक्ति को मिलने नहीं दे रही है। महिला को मीडियाकर्मियों से भी नहीं मिलने दिया जा रहा था।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया विवेक आईफोन कंपनी एपल में एरिया मैनेजर था। कार में उसकी सहकर्मी सना खान भी मौजूद थी। नैथानी ने बताया कि कार रात डेढ़ बजे गोमतीनगर इलाके में खड़ी थी। सिपाहियों ने पूछताछ की तो विवेक ने भागने की कोशिश की और गाड़ी दीवार से टकरा गई। फायर करने वाले सिपाही प्रशांत चौधरी को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है। विवेक के साथ कार में मौजूद सना खान की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज हुआ है।

Related posts