गुवाहाटी। असम में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. 4.7 तीव्रता का भूकंप असम के बारपेटा में आया. भूकंप के चलते घरों और ऑफिस में कंपन होने लगा और लोग डर के कारण बाहर निकल आए. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह घरों से बाहर निकल आएं और कुछ देर तक खुली जगह पर रहें.जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जब असम के लोग अपने काम में व्यवस्थ थे, उसी वक्त भूकंप के झटकों ने हर किसी को हिलाकर रख दिया. इस दौरान 4.7 रेक्टर स्केल के झटके महसूस किए गए. भूकंप के चलते घर और ऑफिस हिलते देखे गए. भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इसके बावजूद प्रशासन ने अपील की है कि कुछ देर के लिए लोग घरों से बाहर किसी खुली जगह पर चले जाएं, जिससे किसी भी आपदा से बचा जा सके.
असम के बारपेटा में भूकंप के झटके
