मेडागास्कर में अमेरिकी राजनयिक की रहस्यमयी मौत

वाशिंगटन। अफ्रीकी देश मेडागास्कर में तैनात एक अमेरिकी राजनयिक अपने घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाये गये। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नौअर्ट ने सोमवार को बताया कि राजनयिक अपने घर में शुक्रवार को मृत पाये गये। उन्होंने इस मामले में जारी जांच और मृतक राजनयिक के परिवार के सम्मान का हवाला देते हुए राजनयिक के नाम और उसकी मौत के कारणों के खुलासे से इंकार किया। सुश्री नौअर्ट ने बताया कि अमेरिका और मेडागास्कर के अधिकारी राजधानी अंटानानारिवो में राजनयिक की मौत की संयुक्त रुप से जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा,मृतक राजनयिक के परिजनों और अंटानानारिवो स्थित अमेरिकी दूतावास के लोगों के प्रति हमारी गहरी सहानुभूति है।इसबीच एबीसी न्यूज के मुताबिक पुलिस ने राजनयिक के घर से भागते समय एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जो संभवतह उनपर हमले के बाद भागने की कोशिश कर रहा था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment