पंजाबी अभिनेत्री एनी सेखो बॉलीवुड में जल्द कदम रखने जा रही है!

मुंबई: अभिनेत्री एनी सेखों जिन्होंने कई टेलीविज़न शो और पंजाबी फिल्मों में काम किया है, हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी पंजाबी फिल्म ‘पंजाब सिंह’ कीसफलता का आनंद ले रही है, जो गुरजिंद मान के साथ आयी थी । इस फिल्म का जशन अभी तक ख़तम नहीं हुआ और वह बॉलीवुड की ओर कदम रखने जा रही है | सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड के एक फिल्म निर्माता ने एनी सेखों को उनके आने वाले प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया है। दोनों एक साथ काम करने के बारे में पॉजिटिव दिखे और जल्द ही बाकी की प्रक्रिया भी चालू कर सकते है। इस खबर के बारे में काफी कुछ बहार आना अभी बाकी है क्यूंकि ये अभी शुरुवाती स्टेज पे है |एनी ने बताया कि”मैं जितनी उत्साहित हु उतनी ही नर्वस हु,यह मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म है।इससे पहले मैंने छोटी स्क्रीन और पंजाबी फिल्मों में काम किया है और बॉलीवुड फिल्म में काम करना एक सपना सच होने जैसा है। “पंजाबी फिल्मों में प्रवेश करने के पहले एनी सेखों, श्वेता तिवारी के साथ धारावाहिक ‘परवारिश’, दूरदर्शन के धारावाहिक ‘याहा के हम सिकंदर’ जैसे कई टेलीविजन कार्यक्रमों में काम कर चुकी है |

Related posts

Leave a Comment