मुंबई: अभिनेत्री एनी सेखों जिन्होंने कई टेलीविज़न शो और पंजाबी फिल्मों में काम किया है, हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी पंजाबी फिल्म ‘पंजाब सिंह’ कीसफलता का आनंद ले रही है, जो गुरजिंद मान के साथ आयी थी । इस फिल्म का जशन अभी तक ख़तम नहीं हुआ और वह बॉलीवुड की ओर कदम रखने जा रही है | सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड के एक फिल्म निर्माता ने एनी सेखों को उनके आने वाले प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया है। दोनों एक साथ काम करने के बारे में पॉजिटिव दिखे और जल्द ही बाकी की प्रक्रिया भी चालू कर सकते है। इस खबर के बारे में काफी कुछ बहार आना अभी बाकी है क्यूंकि ये अभी शुरुवाती स्टेज पे है |एनी ने बताया कि”मैं जितनी उत्साहित हु उतनी ही नर्वस हु,यह मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म है।इससे पहले मैंने छोटी स्क्रीन और पंजाबी फिल्मों में काम किया है और बॉलीवुड फिल्म में काम करना एक सपना सच होने जैसा है। “पंजाबी फिल्मों में प्रवेश करने के पहले एनी सेखों, श्वेता तिवारी के साथ धारावाहिक ‘परवारिश’, दूरदर्शन के धारावाहिक ‘याहा के हम सिकंदर’ जैसे कई टेलीविजन कार्यक्रमों में काम कर चुकी है |
Related posts
-
सेल्फी : मनोरंजन या मनोरोग ?
डॉ. संजय श्रीवास्तव क्या आप सभी जानते है की एक ख़ास सर्वेक्षण के अनुसार अवसाद के... -
जेयू: दो दिवसीय चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ
ग्वालियर। भारत में चंबल क्षेत्र, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में फैले... -
‘सिनेमा सृष्टि के जन्म से ही जीवित है’-आई.सी.एन.
लखनऊ, 02 सितंबर,2024.‘सिनेमा सृष्टि के जन्म से ही जीवित है’ – आई.सी.एन. मीडिया ग्रुप के एडीटर...