नई दिल्ली। चेहरा दिखाकर सिम कार्ड लेना फिलहाल संभव नहीं है। इसके लिए उपभोक्ताओं को इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के निर्देश के बावजूद दूरसंचार कंपनियां 15 सितंबर से शुरुआत करने की तैयारी नहीं कर सकीं। कंपनियों ने अब इसकी तैयारी करने के लिेए यूआईडीएआई से दो महीने का समय मांगा है। यही वजह है कि उपभोक्ताओं को चेहरा दिखाकर सिम कार्ड लेने के लिए इंतजार करना होगा। दरअसल, यूआईडीएआई ने आधार के दुरुपयोग से बचाव के लिए चेहरे की पहचान प्रक्रिया शुरु करने की घोषणा की थी। इसमें चेहरा दिखाकर सत्यापन की प्रक्रिया निभायी जाएगी। इसका फायदा उन बुजुर्गों, अक्षम लोगों और मजदूर वर्ग के लोगों को भी मिलेगा जिनके फिंगर प्रिंट मिट गए हैं और उनका सत्यापन नहीं हो पा रहा है। एक दूरसंचार कंपनी के अधिकारी ने बताया कि यह एक तकनीकी व्यवस्था है। इसे जल्दबाजी में लागू करना परेशानी पैदा कर सकता है। इसलिए तैयारी पूरा होना जरूरी है जिसके लिए कंपनियों ने यूआईडीएआई से दो माह का वक्त मांगा है।
चेहरा दिखाकर सिम लेना फिलहाल संभव नहीं
