केरी का ईरानी अधिकारियों से मिलना अमेरिकी विदेश नीति के खिलाफ: पोम्पियो

वाशिंगटन।अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने गैर-आधिकारिक वार्ता में ईरानी अधिकारियों से मुलाकात करने को लेकर अपने पूर्ववर्ती जॉन केरी की आलोचना की है। पोम्पियो ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान विदेश मंत्री रहे श्री केरी पर ट्रम्प प्रशासन की ईरान नीति को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा, श्री केरी ने जो किया वह असमान तथा अप्रत्याशित था। अमेरिकी विदेश मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि श्री केरी को ऐसा नहीं करना चाहिए था। उनका यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से निर्देशित अमेरिकी विदेश नीति के खिलाफ है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मई में ईरान परमाणु समझौते से अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद ईरान पर कई प्रतिबंध दोबारा लगा दिए गए हैं जिसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में ईरान ने अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के तहत ईरान ने उस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर सहमति जताई थी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment