लेडीज बीच पर हिजाब-बुर्के के बिना महिलाएं होती हैं आजाद

बेरूत। लेबनान में यूं तो मुस्लिम मान्यताओं के अनुसार ही महिलाओं का जीवन चलता है, लेकिन बेरूत से महज 20 किमी. दूर एक बीच पर जीवन बिल्कुल अलग नजर आता है। लेबनान में इसे लेडीज बीच कहते हैं, जहां औरतें बिना हिजाब के और खुले चेहरे में समुद्र किनारे लुत्फ उठाती नजर आती हैं। महिलाएं यहां बिकीनी और शॉर्ट्स में तैराकी करती हैं, ईजी चेयर पर आराम करती हैं। इस बीच पर किसी यूरोपीय देश की तरह महिलाओं के जीवन में खुलेपन को देखा जा सकता है।भूमध्य सागर से घिरे देश लेबनान में गर्मी तेज पड़ती है और ऐसे में बेलव्यू बीच महिलाओं के लिए लग्जरी से अधिक एक जरूरत है। कुछ मुस्लिम महिलाएं समंदर किनारे गैर-मर्दों के सामने खुले वस्त्रों में जाने को इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार हराम मानती हैं। कुछ कट्टरपंथी परिवारों से आनेवाली महिलाओं पर परिवार की तरफ से भी पाबंदी होती है। ऐसी महिलाओं के लिए बेलव्यू बीच एक बड़ी राहत जरूर है।लेबनान के समुद्र तट पर ज्यादातर महिलाएं पूरी तरह से ढके हुए कपड़ों में जाती हैं। महिलाएं हिजाब, पूरी बांहों वाले शर्ट, फुल लेंग्थ काफ्तान जैसे पोशाक ही पहनती हैं। बेरूत हाईवे से सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर जियाह शहर में स्थित यह बीच महिलाओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। यहां पर आधुनिक कपड़े पहनने की शौकीन महिलाएं भी अच्छा वक्त बिता सकती हैं। पारंपरिक ख्यालों वाली ऐसी महिलाएं जो पुरुषों के होने के कारण बीच पर पूरा शरीर ढके रहती हैं, वो भी यहां हिजाब उतारकर खुलकर लुत्फ ले पाती हैं। 35 साल की रबाब अमहज कहती हैं कि इस बीच पर मैं पूरी तरह से आजाद हूं। चाहूं तो स्विम सूट पहनकर तैराकी का मजा ले सकती हूं या फिर बिना किसी फिक्र के देर तक ईजी चेयर पर आराम कर सकती हूं। लेबनान की महिलाओं के लिए यह बीच एक बहुत शानदार जगह है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment