नई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या के देश छोड़कर भागने के मामले में अब राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने भी वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है। स्वामी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए इस मामले पर अपनी बात रखी और वित्त मंत्री की भूमिका को सवालों के घेरे में लिया। उन्होंने कहा कि इस तथ्य को खारिज नहीं किया जा सकता कि माल्या ने संसद के सेंट्रल हॉल में वित्त मंत्री को लंदन जाने के बारे में बताया था।इसके अलावा स्वामी ने कहा, माल्या के खिलाफ लुक आउट नोटिस 24 अक्टूबर, 2015 को हल्का किया गया और इसके स्टेटस को ब्लॉक से रिपोर्ट कर दिया गया। इससे माल्या को 54 जांचे गए सामानों के साथ देश से बाहर जाने में आसानी हुई।बता दें कि बुधवार को माल्या ने एक बयान देकर भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी। माल्या ने कहा कि वह भारत छोडऩे से पहले वित्तमंत्री से मिलकर आए थे। उन्होंने कहा कि वह सेटलमेंट को लेकर वित्त मंत्री से मिले थे। इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ब्लॉग लिखकर बताया, विजय माल्या ने कहा कि वह भारत छोडऩे से पहले सेटलमेंट ऑफर को लेकर मुझसे मिले थे। तथ्यात्मक रूप से यह बयान पूरी तरह झूठ है। 2014 से अब तक मैंने माल्या को मुलाकात के लिए कोई अपॉइंटमेंट नहीं दिया है, ऐसे में मुझसे मिलने का सवाल ही नहीं उठता।हालांकि कुछ देर बाद विजय माल्या ने सफाई देते हुए कहा, मैंने संसद में उनसे (जेटली से) मुलाकात की थी और उन्हें बताया था कि मैं लंदन के लिए निकल रहा हूं। उनके साथ मेरी कोई अधिकारिक मुलाकात नहीं हुई। इसके बाद समय के साथ मैंने संसद में कई सहयोगियों से मुलाकात की और अपने बकाए को सेटल करने की इच्छा के बारे में बताया।
माल्या मामले में अब स्वामी ने जेटली को घेरा
