पतंजलि लाई गाय का दूध, 2 रुपये सस्ता मिलेगा

नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद डेयरी सेक्टर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए गुरुवार को गाय के दूध और उनसे बने उत्पादों को लॉन्च किया। गाय के दूध के दाम 40 रुपये प्रति लीटर होंगे, इस तरह यह 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में डेयरी प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करने से पहले बाबा रामदेव ने खुद एक गाय का दूध निकाला। पतंजलि ने गाय के दूध के साथ-साथ दही, छाछ और पनीर को भी लॉन्च किया। बता दें कि पतंजलि पहले से ही गाय का घी बेचती रही है।गुरुवार को लॉन्च किए गए प्रॉडक्ट्स में दुग्ध अमृत पशु आहार और बोतलबंद पानी दिव्य जल भी शामिल हैं। पतंजलि ने गाय के दूध और उससे बने उत्पादों को चरणबद्ध तरीके से बाजार में उतारने की योजना बनाई है। पहले चरण में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र में इनकी बिक्री शुरू हो रही है। बाकी राज्यों में धीरे-धीरे इनकी बिक्री शुरू होगी। पतंजलि की योजना आइसक्रीम और दूसरे डेयरी प्रॉडक्ट्स को भी बाजार में उतारने की है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment