रुपए में भारी गिरावट जारी, डॉलर के मुकाबले पहली बार 72.88 पर पहुंचा

मुंबई। मुद्रास्फीति के जोखिम के साथ नकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपया बुधवार को नए निचले स्तर पर खुला है। रुपया आज 9 पैसे टूटकर 72.78 के स्तर पर खुला। खुलने के बाद रुपए में कमजोरी और बढ़ गई है और इसने 72.88 का निचला स्तर छू लिया है। रुपए में कल भी कमजोरी आई थी। इसके पिछले दिन रुपया 24 पैसे टूटकर 72.69 रुयये प्रति डॉलर के निम्न स्तर पर बंद हुआ था। विश्लेषकों के मुताबिक, अनुमान है कि मुद्रास्फीति की दर अधिक रहेगी, वैश्विक व्यापार में संरक्षणवाद और देश के इच्टिी बाजार से विदेशों से निवेश की गई रकम को वापस निकालने से भारतीय मुद्रा में गिरावट आ रही है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment