नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस की अगुआई में 21 विपक्षी दलों के भारत बंद के दौरान देश की सबसे पुरानी पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजघाट पर जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया। कैलास मानसरोवर यात्रा से लौटे शिवभक्त राहुल 20 दलों के विपक्षी नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे और वहां बापू को श्रद्धांजलि दी। राहुल अपने साथ कैलास मानसरोवर झील से लाए जल को बापू की समाधि पर चढ़ाया।राजघाट जाने के दौरान राहुल के साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत साथ थे। राहुल ने राजघाट पर सबसे पहले बापू की समाधि पर फूल चढ़ाया। फिर अपने दाहिने जेब से एक प्लास्टिकनुमा बोतल निकाला और उसमें रखे जल को समाधि पर चढ़ाया। जल चढ़ाने के बाद राहुल ने बापू को नमन किया और फिर नीचे रखे रखे गए बोतल को अपने हाथ में उठाकर चल दिए।राहुल ने इसके बाद राजघाट से रामलीला मैदान की पैदल यात्रा में भाग लिया। राहुल के साथ 20 विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इस मार्च में हिस्सा लिया। बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमले कर रही है।
राहुल ने चढ़ाया बापू की समाधि पर कैलास मानसरोवर से लाया जल, भारत बंद पर विपक्ष ने निकाला मार्च
