सिलीगुड़ी में नहर पर बना पुल टूटा, ट्रक आया चपेट में

दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले के सिलीगुड़ी के पास शुक्रवार सुबह एक पुल ढह गया। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर घायल हो गया है। राज्य के मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रक पुल पार कर रहा था, वह ट्रक अब भी पुल के टूटे हिस्से से लटक रहा है।यह पुल मानगंज इलाके को सिलीगुड़ी से जोड़ता है। ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब कोई पुल गिरा है। इससे पहले चार सितंबर को कोलकाता में माझेरहाट पुल का एक हिस्सा ढह गया था। पुल के ध्वस्त होने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना सिलीगुड़ी के फांसीडीवा इलाके की है। यहां शुक्रवार सुबह नहर पर बना पुल अचानक ढह गया। पुल टूटने की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई।आपको बता दें कि कोलकाता के माझेरहाट इलाके में कुछ दिन पहले ही 40 साल पुराना पुल ढह गया था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग जख्मी हुए थे। पुल हादसे में पीडब्लूडी की लापरवाही सामने आई थी। माना जा रहा है पुल की मरम्मत समय रहते नहीं कराई गई थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ। इस हादसे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा था, पुल के लिए बेहतर रख-रखाव की जरूरत थी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment