विश्व हिंदू कांग्रेस को संबोधित करेंगे आरएसएस चीफ मोहन भागवत

शिकागो। स्वामी विवेकानंद ने 1893 में जिस शिकागो शहर में हिंदू धर्म के संदेश को देकर दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया था, उसी शहर में इस ऐतिहासिक संबोधन के 125 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। 7 सितंबर से 9 सितंबर, 2018 तक शिकागो में विवेकानंद के भाषण के 125 साल पूरे होने के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें देश और दुनिया की तमाम दिग्गज हस्तियां हिस्सा लेंगी।वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत शामिल होंगे और संबोधित करेंगे। इसके अलावा वाइस प्रेजिडेंट वेंकैया नायडू भी यहां कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनके अलावा अभिनेता अनुपम खेर, आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, मोहनदास पाई, बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा भी शामिल होंगे। इसके अलावा आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में मोदी सरकार में नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढिय़ा भी मौजूद रहेंगे। पनगढिय़ा कोलंबिया यूनिवर्सिटी से भी जुड़े हुए हैं। हाल ही में उन्होंने मोदी सरकार से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि वह अपने निजी कारणों और अकादमिक कार्यों के चलते पद से हट रहे हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment