वरीना हुसैन फिल्म लवरात्रि से आयुष शर्मा के साथ बॉलिवुड में डेब्यू के लिए तैयार

वरीना हुसैन फिल्म लवरात्रि से आयुष शर्मा के साथ बॉलिवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। कुछ दिनों पहले रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर की काफी तारीफ की जा रही है।

ट्रेलर रिलीज के बाद खूबसूरत वरीना के फैंस की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। यहां इस यंग ऐक्ट्रेस की कुछ खूबसूरत तस्वीरें हैं, जिन्हें देखकर आपका दिल उन पर आ जाएगा। वरीना हुसैन को ऐक्टर सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ बॉलिवुड में लॉन्च कर रहे हैं। फिल्म लवरात्रि के ट्रेलर में वरीना की परफॉर्मेंस और उनकी खूबसूरती के कारण इन दिनों वह काफी चर्चा में हैं। फिल्म लवरात्रि से पहले वरीना एक चॉकलेट के विज्ञापन में स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं। विज्ञापन में उन्हें बेहद पसंद किया गया था। वरीना हुसैन इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर वरीना के फॉलोवर्स भी लगातार बढ़ रहे हैं। वरीना हुसैन सिर्फ कैजुअल ही नहीं, ट्रेडिशनल लुक में भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं। वरीना हुसैन के पिता इराकी और उनकी मां अफगानी हैं, जिससे खूबसूरती उन्हें विरासत में मिली है। इस खूबसूरत अभिनेत्री ने न्यू यॉर्क फिल्म अकैडमी से पढ़ाई की है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment